नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता परीक्षा संपन्न
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता परीक्षा संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला निष्पादन समिति चूरू के निर्देशानुसार आज प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक नव भारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत चूरू ब्लॉक में लर्नर्स की प्रथम बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन किया गया, ब्लॉक समन्वयक साक्षरता चूरू चिरंजीलाल सैनी ने बताया चूरू ब्लॉक में 127 परीक्षा केंद्रों पर 8144 नवसाक्षरों की परीक्षा ली गई साक्षरता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चिरंजी लाल सैनी ने निरीक्षण के दौरान चूरू ब्लॉक में राउप्रावि खेमका, चूरु राउप्रावि नंबर 14 चुरु, राउप्रावि नंबर 7 चूरू, राउप्रावि नंबर 8, चूरू राउप्रावि ढाणी एलएस पुरा, चूरू राउप्रावि असलु स्टेशन, चूरू एवं राप्रावि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक आयु के जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए नव साक्षरों को बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक, गुणात्मक ज्ञान तथा डिजिटल साक्षरता के बारे में प्राप्त ज्ञान का मूल्यांकन करना था ।परीक्षा शांतिपूर्ण व सूचना सुचारू रूप से संपन्न हुई l