माखर के महामाया मंदिर में विशाल मेला आज से, रात्रि जागरण व भजन संध्या बुधवार को
माखर के महामाया मंदिर में विशाल मेला आज से, रात्रि जागरण व भजन संध्या बुधवार को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर के महामाया मंदिर में विशाल मेले का आयोजन सोमवार से होगा। मेला सोमवार से शुरू होकर 15 दिनों तक अनवरत चलेगा। मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी व बिहार सहित देश के कौने-कौने से श्रद्धालु आएंगे। गौरतलब है कि माखर के महामाया मंदिर में चैत्र व आश्विन माह में वर्ष में दो बार मेला भरता है। माखर के महामाया मंदिर प्रांगण में बुधवार रात्रि को जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जागरण में कलाकारों की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महामाया मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में खासोली धाम, चूरू से नवरत्नगिरी महाराज, ओमनाथ महाराज, अर्जुनदास महाराज, आकाशगिरी महाराज, सज्जनदास महाराज व अभयनाथ महाराज शामिल होंगे।