भामाशाह ने मंदिरों में दी 15 लाख रुपए की राशि:डीजे साउंड और मंदिर निर्माण के लिए पैसे दिए, गुर्जर समाज ने सम्मानित किया
भामाशाह ने मंदिरों में दी 15 लाख रुपए की राशि:डीजे साउंड और मंदिर निर्माण के लिए पैसे दिए, गुर्जर समाज ने सम्मानित किया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में हीरामल देव महाराज मंदिर में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाजसेवी भोलाराम मीणा का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम का आयोजन देव महाराज के भक्त रोहिताश्व कसाना के नेतृत्व में किया गया। भोलाराम मीणा ने हीरामल देव महाराज मंदिर को ढाई लाख रुपए का डीजे साउंड भेंट किया है। साथ ही गुढ़ा गौड़जी में नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर के लिए 2.51 लाख रुपए की मदद की है।
इस मौके पर धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि भोलाराम मीणा अब तक देव महाराज हीरामल मंदिर चानाथ को करीब 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे चुके हैं। कार्यक्रम में रोहिताश कसाना, जगदीश गुर्जर, राकेश मीणा, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र प्रताप सिंह शेखावत, मातादीन मेघवाल, विजेंद्र स्वामी, मनीष चानाथ और नाथूराम घाघल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।