अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में बच्ची का जन्म:स्टाफ की सूझबूझ से हुई महिला की सफल डिलीवरी, मां-बेटी दोनों स्वस्थ
अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में बच्ची का जन्म:स्टाफ की सूझबूझ से हुई महिला की सफल डिलीवरी, मां-बेटी दोनों स्वस्थ

पाटन : नीमकाथाना के गांव डाबला में एक महिला ने एम्बुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। सोना कुमारी नाम की महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। पाटन से एम्बुलेंस तुरंत डाबला पहुंची और महिला को नीमकाथाना अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई। एम्बुलेंस स्टाफ ड्राइवर गंगाराम वर्मा और ईएमटी मनोज कुमार ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए एम्बुलेंस को रोका। दोनों की मदद से महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया। मां और नवजात बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। एम्बुलेंस स्टाफ ने दोनों को सुरक्षित नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दोनों की देखभाल जारी है।