खेतड़ी में दुकानों का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:लोयल और जसरापुर में की थी वारदात, बोलेरो गाड़ी से चोरी का माल भी बरामद
खेतड़ी में दुकानों का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:लोयल और जसरापुर में की थी वारदात, बोलेरो गाड़ी से चोरी का माल भी बरामद

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर पुलिस ने रविवार को दुकानों के बाहर से सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोयल और जसरापुर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने वारदात की जांच के लिए टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और दुकानदारों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। संदिग्ध की तलाश में टीम ने ढाणी भरगडान में एक व्यक्ति शक होने पर रोका।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतलाल पुत्र झब्बु राम जांगिड़ बताया। वो मेहाडा जाटुवास का रहने वाला है। उसकी बोलेरो गाड़ी की तलाशी में दुकानों से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बोलेरो को जब्त कर लिया है।
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एएसआई विजय सिंह, एचसी महीपाल और कांस्टेबल नेमीचंद शामिल थे। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है