थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल को सीआई पद पर पदोन्नति की बधाई दी
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल को सीआई पद पर पदोन्नति की बधाई दी

खेतड़ी नगर : राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण कर खेतड़ी नगर थानाधिकारी एसआई विजय कुमार चंदेल का चयन सीआई पद पर हुआ। इस खुशी के मौके पर गोठड़ा सरपंच प्ररिनिधि हरिराम गुर्जर ने थाना पहुँचकर विजय कुमार चंदेल को गुलदस्ता भेंट, माला व साफ़ा पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर समाजसेवी बबलू अवाना, नरेश जोड़ा, बलबीर खटाना व थाना स्टॉफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे और सबने मिलकर चंदेल का सम्मान किया।