झुंझुनूं में ताले खोलकर 3 दुकानों में चोरी:CCTV में नजर आए चोर, दुकानदारों को परिचित व्यक्ति पर शक; पुलिस जांच में जुटी
झुंझुनूं में ताले खोलकर 3 दुकानों में चोरी:CCTV में नजर आए चोर, दुकानदारों को परिचित व्यक्ति पर शक; पुलिस जांच में जुटी

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के व्यस्ततम इलाके बीडीके अस्पताल के पास स्थित कालू मार्केट में 3 दुकानों चोरी हो गई। खास बात यह है कि तालों को तोड़ा नहीं गया है। तालों को खोला गया है। नकली चाबी बनाई गई है, या कोई उपकरण से खोला गया है। चोरों ने शटर के ताले खोलकर दुकान में प्रवेश किया है।
कालू मार्केट स्थित इलेक्ट्रिशियन की दुकान के मालिक समेंदर ने बताया कि वे रोज़ की तरह अपनी दुकान राह 8 बजे बंद कर घर चले गए। सुबह आकर देखा तो शटर खुला हुआ था। उन्होंने कहा, “दुकान के गले में रखे 5 हजार रुपए गायब थे।

दुकानदारों को परिचितों पर शक
दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाले चोर दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर शटर के नीचे से दुकान में घुसते हैं, बिना किसी हड़बड़ी के पैसे निकाल कर फरार हो जाते हैं। समेंदर ने बताया कि चोरों ने शटर के ताले खोलने के लिए किसी तरह की चाबी या उपकरण का प्रयोग किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि चोर बाजार और दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था से परिचित थे।
कोतवाली थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा- सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। हम सभी सुरागों की पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कालू मार्केट एक व्यस्त इलाका है, जहां दिन-रात लोगों का आना-जाना रहता है। उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं से दुकानदार और आम जनता दोनों असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।