[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान कायमखानी महासभा का‌ प्रथम भामाशाह सम्मान समारोह 2025 ‌ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान कायमखानी महासभा का‌ प्रथम भामाशाह सम्मान समारोह 2025 ‌ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

समारोह में 95 भामाशाहों को सम्मानित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर कायमखानी छात्रावास चुरू में राजस्थान कायमखानी महासभा की तरफ़ से ” भामाशाह सम्मान समारोह 2025 ” का आयोजन किया गया ‌ ‌ समारोह की अध्यक्षता ‌ शिक्षाविद हाजी आजम अली खान ने की एवं मुख्य अतिथि राजस्थान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया एवं वशिष्ठ तिथि फतेहपुर विधायक हाकम अली खान रहें। समारोह का आगाज कुराने पाक की तिलावत के साथ शायर इदरीश राज खत्री ने किया।

इस मौके पर मंचस्थ बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक खां, पुस्से खान सरदार शहर, पूर्व प्रधान उस्मान खान सीकर, अयूब खान रिटायर्ड A.O. बेसवा, हाजी गन्नी खान, रियाजत खान, गोविंद महनसरीया, रमज़ान खान दौलतखानी, मजीद खान राणासर सरपंच, संजय भाटी, नारायण बालान, आसिफ खान, इरशाद मंडेलिया एवं सफी खान टी. टी. बिसाऊ उपस्थित रहे।

इस मौके पर कायमखानी छात्रावास चुरू में जो विकाश के निर्माण में सहयोग करने वाले तकरीबन 95 भामाशाहों का शोल उढ़ाकर साफा पहनाकर ओर प्रतीक चिह्न से मंच पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ‌‌ छात्रावास में‌‌ मंडेलिया द्वारा बनाया गया।  एक होल 30 बाई 60 का उद्घाटन ‌ रफीक मंडेलिया एवं विधायक हाकम अली खान ने ‌ फिता काट कर शुभारंभ किया। चुरू जिला इकाई अध्यक्ष मुंशी खान चाँदखानी ने छात्रावास का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस मौके पर ‌ मुख्य अतिथि एवं सभी वक्ताओं ने समाज में विकास के बारे में उद्बोधन किया।कायमखानी समाज के प्रबुद्ध जन सलीमुद्दीन खान रुकनखानी ,इकबाल खान कबीरखानी, आमीन खान दौलतखानी, ज़ाकिर खान के के ,अख्तर खान रुकनखानी, शहबाज खान टेंट, अकरम अल्फखानी, महमूद खान के के, सिकंदर खान, भंवरू खान ठेकेदार, अनवर खान रिटायर्ड थानेदार, रमजान खा जोईया तहसील अध्यक्ष ओर छात्रावास कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान अल्फखानी ‌ महबूब खान, गफ्फार खान, पप्पू खान आदि ने आने वाले मेहमानों का फूल मालाओं, ‌ साफा पहनाकर स्वागत किया । समारोह में शहर और ग्रामीण से काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की समारोह की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद आजम अली खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का सफल संचालन इदरीस राज खत्री ने किया।

Related Articles