[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में मैक्स जीप और बाइक की टक्कर:43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जीप चालक फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में मैक्स जीप और बाइक की टक्कर:43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जीप चालक फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया

सादुलपुर में मैक्स जीप और बाइक की टक्कर:43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जीप चालक फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया

सादुलपुर : सादुलपुर के पाबासी और ददरेवा सड़क पर मैक्स जीप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भुवाड़ी निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया- भुवाड़ी निवासी सुभाष ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसके मुताबिक उसका भाई राजेंद्र 18 सितंबर को दोपहर करीब 1 बजे पाबासी से ददरेवा की ओर बाइक पर जा रहा था।

पाबासी गांव और ददरेवा के बीच सामने से आ रही एक सफेद रंग की मैक्स जीप के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए राजेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेंद्र को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें चूरू रेफर कर दिया। चूरू ले जाते समय रास्ते में गांव सिरसला के पास राजेंद्र ने दम तोड़ दिया।

पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शुक्रवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मैक्स चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles