साडासर गांव के जयदीप बने आत्माराम धर्मसंघ कॉलेज के अध्यक्ष:दिल्ली यूनिवर्सिटी में दर्ज की जीत, पूर्व सरपंच देवीलाल पोटलिया के हैं बेटे, गांव में जश्न
साडासर गांव के जयदीप बने आत्माराम धर्मसंघ कॉलेज के अध्यक्ष:दिल्ली यूनिवर्सिटी में दर्ज की जीत, पूर्व सरपंच देवीलाल पोटलिया के हैं बेटे, गांव में जश्न

सरदारशहर : जयदीप पोटलिया दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित आत्माराम धर्मसंघ कॉलेज (ARSD) के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए हैं। सरदारशहर उपखंड के साडासर गांव निवासी जयदीप ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवार के तौर पर ये चुनाव जीता। बता दें कि जयदीप पोटलिया साडासर गांव के पूर्व सरपंच देवीलाल पोटलिया के बेटे हैं।
जयदीप की जीत के बाद गांव में जश्न
ये जीत जयदीप ने प्रथम वर्ष के छात्र रहते हुए हासिल की है, जिससे छात्र राजनीति में एक असाधारण उपलब्धि माना जा रहा है। उनकी जीत की खबर मिलते ही साडासर गांव में जश्न का माहौल छा गया।
गांव में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाई और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। जयदीप के पिता, पूर्व सरपंच देवीलाल पोटलिया ने बताया- जयदीप शुरू से ही पढ़ाई और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने दिल्ली जैसे महानगर में गांव का नाम रोशन करने पर गर्व महसूस किया।
जयदीप पोटलिया की ये उपलब्धि न सिर्फ साडासर गांव बल्कि पूरे चूरू जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। ये दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी मेहनत, लगन और सूझबूझ के दम पर किसी भी मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं।