चूरू 165 एसपीएल (पूनिया कॉलोनी रेल्वे फाटक) 21 व 22 सितंबर को अस्थाई बंद
चूरू 165 एसपीएल (पूनिया कॉलोनी रेल्वे फाटक) 21 व 22 सितंबर को अस्थाई बंद
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 165 एसपीएल (पूनिया कॉलोनी रेल्वे फाटक) चूरू-सादुलपुर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत निर्माण एवं पटरी जोड़ने के कार्य हेतु 21 सितंबर, 2025 को रात्रि 09 बजे से 22 सितंबर, 2025 को रात्रि 10 बजे तक अस्थाई रूप से बंद रहेगा।
चूरू उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वैकल्पिक मार्ग एलसी नंबर 165 (ओम कॉलोनी फाटक) व एलसी नंबर 167 (अग्रसेन फाटक) से आवागमन संभव रहेगा। इसी के साथ यातायात व्यवस्था, वैकल्पिक मार्गों की उपयुक्त स्थिति को लेकर निर्देश दिए गए हैं।