बगड़ में हुआ 69 वीं जिला स्तरीय कराटे व वुशु खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों व निर्णायकों को हेलमेट वितरीत किए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : 69 वीं जिला स्तरीय कराटे व वुशु खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह स्पॉर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप झाझड़िया अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा झुंझुनूं थे विशिष्ट अतिथि प्रवीण करसानिया, मॉनारिका करसानिया, डॉ. विकास भड़िया, कुसुम लता, सुभाष सैनी रतनशहर व डा. गजानंद कम्मा रहे। सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों की ओर से मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सुभाष सैनी रतनशहर की ओर से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों व निर्णायकों को हेलमेट प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में संयोजक की भूमिका राजेश मीणा ने निभाई व निर्णयकों में सज्जन, पुष्पा चौधरी, सुभिता कुमारी, सरोज लता, राजपाल सिंह, मायाकोर, शिवपाल धनखड़, रामजीलाल मीणा, कैलाश चंद मीणा, रामसिंह व रेफरी में राजेंद्र कुमार, जसवंत, अनु कुमारी, मुस्कान भारद्वाज, निखिल सैनी, सुशील कुमार, सतीश, रिंकू सैनी, नितिन राठौड़, दीपिका डांगी, अंकित, शमशाद खान, रजनीकांत शर्मा, गुरुदयाल सैनी, पूनम कुमारी, नागेश जांगिड़ व राकेश कावट सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।