ककराना में हुआ ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन
ककराना में हुआ ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ककराना में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी तहसीलदार रजनी यादव,नायब तहसीलदार नीरज वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी पूर्णा राम मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, मोतीलाल सैनी जेइएन जलदाय विभाग, मुकेश जाखड़ जेईएन विद्युत विभाग, डॉ वेदप्रकाश आयुर्वेद विभाग,वीओ डॉ सुरेश कुमार,सामाजिक न्याय विभाग सुनिता ढाका,गिरदावर सुनिता, शक्ति सिंह मीणा,वेदप्रकाश व्यवस्थापक सहकारिता विभाग पटवारी ओम सिंह, अजय गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सैनी, योगेश सैनी, रोहन कुल्हरी,कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार सैनी, कृषि पर्यवेक्षक संजना नेहरा, डीलर सुबोध कुमार सैनी, सरपंच ममता सैनी सहित चिकित्सा, आयुर्वेद, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, विद्युत विभाग सहित चौदह विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में पट्टा पॉर्पटी पार्सल वितरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति व स्वच्छता कार्य,नामान्तरण, चिकित्सा जांच,दवाई वितरण सहित अनेक कार्य किए गए। शिविर में सहायक विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं अनेक वर्षों से परेशान राजेन्द्र सिंह पुत्र उगम सिंह शेखावत को अपनी गुवाड़ी का शिविर के माध्यम से पट्टा मिलने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। किसान फसल कटाई में व्यस्त, अधिक गर्मी होने तथा प्रचार- प्रसार कम होने की वजह से संख्या भी शिविर में कम ही रही। शिविर में देवेन्द्र कुमार सैनी, ई-मित्र कियोस्क सुरेश कुमार, महावीर सिंह शेखावत, मातादीन कोली सहित अनेक कार्यकर्ता सेवा में लगे हुए थे।