उदयपुरवाटी के बच्चों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते 9 मेडल:रिदम शर्मा ने टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, राज्य स्तर पर हुआ चयन
उदयपुरवाटी के बच्चों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते 9 मेडल:रिदम शर्मा ने टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, राज्य स्तर पर हुआ चयन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के बगड़ स्पोर्ट्स ज्ञान एकेडमी में शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय कराटे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। रिदम शर्मा (पुत्र मुकेश भातरा) ने 82 किलोग्राम आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ । एसएमएस स्कूल के कुल 13 छात्रों ने इसमें भाग लिया जिसमें 9 छात्रों ने भी जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीते। ।
इसके अतिरिक्त, रोहित ने 35 किलोग्राम और दीपक सैनी ने 82 किलोग्राम आयु वर्ग में रजत पदक जीते। युवराज कुमावत (50 किलो), मोहित सैनी (45 किलो), राजवीर (65 किलो), अरमान (70 किलो), विश्वास कनवा (30 किलो) और कृष्णा (60 किलो) ने कांस्य पदक प्राप्त किए। कोच रवि और आजाद ने टीम का माला पहनाकर अभिनंदन किया। प्रिंसिपल प्रभुदयाल सैनी ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रामावतार सैनी, बंशीधर चौधरी और शीशराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।