राजस्थान राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता:अनु नायक ने जीता रजत पदक, पिलानी में किया सम्मान
राजस्थान राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता:अनु नायक ने जीता रजत पदक, पिलानी में किया सम्मान

पिलानी : पिलानी की एथलीट अनु नायक ने अजमेर में आयोजित थर्ड राजस्थान राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता है। इस उपलब्धि के लिए गुरुवार को पिलानी के बिरला स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर उनका अभिनंदन किया गया।यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स संघ अजमेर द्वारा पटेल स्टेडियम में 13 और 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। अनु नायक ने अपने शानदार प्रदर्शन से पिलानी का नाम रोशन किया है। अनु नायक पिलानी के राकेश अकेडमी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उनके पिता अशोक कुमार सिविल इंजीनियर हैं और माता रजनी देवी गृहिणी हैं। अनु ने अपनी 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई श्रीमती जानकी देवी मंडेलिया विद्यालय से और 12वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पूरी की है।

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पदक जीतने के बाद अब अनु राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुट गई हैं।बिरला स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुए सम्मान समारोह में पार्षद राजकुमार नायक, शारीरिक शिक्षक सरोज सिंह और नीलम, कोच कमल नायक, सचिन कसाना, राजन नायक, हेमंत नायक सहित कई खिलाड़ियों ने अनु नायक का स्वागत किया। अनु अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए कोच कमल नायक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर रही हैं। कोच कमल नायक ग्राउंड पर आने वाले जरूरतमंद खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।