खेतड़ी नगर पुलिस की बड़ी उपलब्धि : ढाणी बाढान हत्या प्रकरण में 48 घंटे में पुलिस का खुलासा, एक बाल अपचारी निरूद्ध
खेतड़ी नगर पुलिस की बड़ी उपलब्धि : ढाणी बाढान हत्या प्रकरण में 48 घंटे में पुलिस का खुलासा, एक बाल अपचारी निरूद्ध

खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखंड की ढाणी बाढान में 14 सितम्बर को हुए हत्या प्रकरण का पुलिस ने महज़ 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक पंकज (उम्र 21 वर्ष, निवासी ढाणी बाढान) की हत्या कर लाश कुएं में डालने वाले आरोपी किशोर को निरूद्ध कर लिया है। 15 सितम्बर को परिवादी राजेन्द्र कुमार पुत्र बंशी राम कुमावत निवासी ढाणी बाढान ने अपने पुत्र पंकज की गुमशुदगी दर्ज करवाई। उसी दिन ढाणी बाढान स्थित एक सूखे कुएं में पंकज का शव मिला। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानते हुए थाना खेतड़ी नगर में धारा 103(1), 238(क) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
क्या था मामला
बीते 14 सितंबर की शाम पंकज अपने घर पर था। उसी दौरान एक नाबालिग छात्र ने उसे मोबाइल फोन पर कॉल किया और खेत में मिलने के लिए बुलाया। रातभर पंकज घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने फोन किया तो एक बार कॉल रिसीव हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन यानी 15 सितंबर की देर शाम पंकज का शव उसके चाचा जगदीश के खेत में बने कुएं से बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच के अनुसार पंकज के किसी महिला से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी नाबालिग छात्र को हो गई थी। मामले को लेकर नाबालिग ने पंकज को समझाने के लिए खेत में बुलाया। लेकिन खेत में मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्से में नाबालिग ने कुल्हाड़ी से पंकज की गर्दन पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने और खून बहने से पंकज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने पंकज का मोबाइल फोन तोड़ डाला और उसके शव को घसीटकर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह तथा पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह (RPS) के निर्देशन में खेतड़ी थानाधिकारी, मेहाड़ा थानाधिकारी व विजय कुमार चंदेल (उनि.) के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं।
टीमों ने संदिग्धों की सीडीआर खंगाली, सीसीटीवी फुटेज चेक किए और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी जुटाई। गहन पूछताछ और सुरागों के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग को निरूद्ध किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि मृतक पंकज की हत्या उसने प्रेम प्रसंग के चलते की थी।
पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया
एसपी उपाध्याय ने कहा कि जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजनों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
- विशेष योगदान : नेमीचन्द्र पुलिस थाना खेतडी नगर
- गठित टीम -1 : विजय कुमार चंदेल थानाधिकारी पुलिस थाना खेतडी नगर, संदीप एचसी, राजेश, नेमीचन्द, संदीप, दीपक, चन्द्रपाल, जितेन्द्र।
- गठित टीम- 2 : भजनाराम थानाधिकारी पुलिस थाना मेहाडा, अशोक, कपील, सपना।
- गठित टीम -03 : सरदारमल यादव उ.नि. पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनूं मय जाप्ता
- गठित टीम नम्बर 04 : कैलाश शर्माथानाधिकारी पुलिस थाना खेतडी मय जाप्ता
- गठित टीम नम्बर 05 : शशीकान्त, सुरेश, पंकज, हरीश, संदीप गांधी, राजवीर एजीटीएफ झुंझुनूं
- गठित टीम नम्बर 06 : दिनेश, जितेन्द्र थाकन साईबर सैल झुंझुनूं