[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की कार्रवाई:रींगस और परसरामपुरा में तीन मशीनें और लकड़ियां जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की कार्रवाई:रींगस और परसरामपुरा में तीन मशीनें और लकड़ियां जब्त

अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की कार्रवाई:रींगस और परसरामपुरा में तीन मशीनें और लकड़ियां जब्त

रींगस : वन विभाग की टीम ने बुधवार शाम तक कार्यवाही करते हुए रींगस और परसरामपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीनों और भारी मात्रा में लकड़ियों को जब्त किया। यह कार्रवाई शाम तक जारी रही।क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम (कार्यवाहक) जनेश्वर चौधरी ने बताया कि वन रक्षक गुलजारी लाल के निर्देशन में रींगस कस्बे के भैंरूजी मोड़ पर सुरेंद्र सिंह द्वारा एक अवैध आरा मशीन चलाई जा रही थी।

टीम ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेज मांगे, लेकिन दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा सके। इसके बाद आरा मशीन और वहां पड़ी लकड़ियों को जब्त कर लिया गया।इसी प्रकार, एसकेएस औद्योगिक क्षेत्र परसरामपुरा-सरगोठ में संचालित दो अन्य आरा मशीनों और संबंधित लकड़ियों को भी जब्त किया गया।

विभाग ने मौके पर ही इन आरा मशीनों और लकड़ियों को वन अधिनियम के तहत सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई भी की।इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम जनेश्वर चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय मोहनलाल, वनपाल जुगराज मीणा, वनरक्षक अजय पाल और गजराज सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles