[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर की गौशालाओं का संयुक्त निरीक्षण:जयसंगसर और मेलुसर बीकान में नायब तहसीलदार और पशुपालन विभाग की टीम ने जांची व्यवस्थाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर की गौशालाओं का संयुक्त निरीक्षण:जयसंगसर और मेलुसर बीकान में नायब तहसीलदार और पशुपालन विभाग की टीम ने जांची व्यवस्थाएं

सरदारशहर की गौशालाओं का संयुक्त निरीक्षण:जयसंगसर और मेलुसर बीकान में नायब तहसीलदार और पशुपालन विभाग की टीम ने जांची व्यवस्थाएं

सरदारशहर : सरदारशहर की गौशाला निधि नियम 2016 और गौशाला सहायता के तहत निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर और संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चूरू द्वारा गठित टीम ने कई गौशालाओं का दौरा किया। नायब तहसीलदार सरदारशहर प्रह्लाद राय पारीक और पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. केशरीचंद नाई ने उड़सर, लोडेरा, जयसंगसर और मेलुसर बीकान की गौशालाओं का संयुक्त निरीक्षण किया। टीम ने गौशालाओं में पशुओं के लिए चारा, पानी, छाया और स्वच्छता व्यवस्था की जांच की।

साथ ही गौशालाओं के रिकॉर्ड का भी सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने गौवंश को पौष्टिक आहार देने की सलाह दी। डॉ. केशरीचंद नाई ने गौशाला संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. ख्यालीराम सांडेला ने पशुओं के डीवरमिंग और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। दलीप कुमार सारण और प्रियंका जोशी ने पशु गणना का कार्य किया। इस अवसर पर गौशालाओं के प्रतिनिधियों में मांगीलाल शर्मा, किशनसिंह, महावीर प्रसाद शर्मा, लीछीराम जांगिड़, सत्यनारायण सैनी, भगवानराम मेघवाल, बाबूलाल और श्योपत सैनी मौजूद रहे।

Related Articles