नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 का विरोध:रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, लोगों ने कहा- बिना सर्वे के बनाया प्लान, करेंगे आंदोलन
नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 का विरोध:रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, लोगों ने कहा- बिना सर्वे के बनाया प्लान, करेंगे आंदोलन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में मास्टर प्लान 2047 के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया। ढाणी गुमान सिंह, हीरानगर, ढाणी नारायण सैनी, गुर्जर कालोनी और छोटी जमात के लोगों ने रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यवाहक ईओ अभिषेक सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और विधायक को ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष मूलचंद ने आरोप लगाया कि मास्टर प्लान में कोई जमीनी सर्वे नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह केवल बंद कमरों में तैयार किया गया है। इससे कई लोगों की जमीन खतरे में आ गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर मास्टर प्लान रद्द नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
स्थानीय निवासी मुकेश कुमार का आरोप है कि इसमें गरीब और किसान वर्ग को निशाना बनाया गया है। प्लान केवल गूगल मैप की मदद से ऑटोमैटिक इमेज के आधार पर बनाया गया है। नीमकाथाना के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। बता दें कि प्रभावित क्षेत्रों में पुरखों की बसाई गई ढाणियां और पक्के निर्माण शामिल हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।