स्कूल में 12वीं के छात्र से मारपीट:पीरियड चेंज होने पर छात्रों ने पीटा, स्कूल प्रशासन बोला-छात्रों का आपसी विवाद था
स्कूल में 12वीं के छात्र से मारपीट:पीरियड चेंज होने पर छात्रों ने पीटा, स्कूल प्रशासन बोला-छात्रों का आपसी विवाद था
सीकर : सीकर के LBS स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीरियड चेंज होने के वक्त छात्र पर उसकी कक्षा में ही पढ़ने वाले छात्रों ने उससे मारपीट की। अब छात्र के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने मामला दर्ज करवाया कि उनका बेटा सीकर में LBS स्कूल में पढ़ता है। 13 सितंबर को जब उनका बेटा स्कूल से घर आया तो उसके कान से खून निकल रहा था। साथ ही वह पैर से लंगड़ाता हुआ चल रहा था। जब पिता ने उससे पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में पीरियड चेंज होने पर उसकी कक्षा में ही पढ़ने वाले 10-12 लड़कों ने उससे मारपीट की।
घटना के बाद जब परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां स्कूल प्रशासन ने उन्हें कहा कि कैमरे बंद हैं, परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें कोई सहयोग नहीं किया। अब परिजनों ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच ASI सुखदेव सिंह कर रहे हैं। इस मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि क्लास में पीरियड चेंज होने के दौरान यह घटना हुई। छात्रों के बीच कहासुनी होने के चलते मारपीट हुई थी। स्कूल प्रशासन की इसमें कोई भी गलती नहीं है।