झुंझुनूं में ओवरलोड व नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 8 लाख का राजस्व वसूला
झुंझुनूं में ओवरलोड व नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 8 लाख का राजस्व वसूला

झुंझुनूं : जिले में परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला परिवहन कार्यालय झुंझुनूं ने तीन दिन की कार्रवाई में न केवल भारी चालान किए, बल्कि कई वाहनों को जप्त भी किया। जिला परिवहन अधिकारी मोनू सिंह मीना ने बताया कि परिवहन आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2025 तक चलाया गया। इस दौरान परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव और परिवहन निरीक्षक रोहिताश कुमार भगासरा ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 98 वाहनों के चालान किए।
इस कार्रवाई से विभाग को लगभग 8 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, गंभीर नियम उल्लंघन करने पर 3 ओवरलोड डंपर, 1 लोडर, 1 केन और 1 स्लीपर बस सहित कुल 8 वाहनों को जप्त कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई। अधिकारियों ने बताया कि कई वाहन बिना टैक्स, बिना परमिट व आवश्यक दस्तावेजों के संचालन करते पाए गए। ओवरलोड वाहनों के कारण न केवल सड़कें खराब होती हैं बल्कि सड़क हादसों का भी खतरा बढ़ता है। इसीलिए ऐसे वाहनों पर सख्ती बरती जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के संचालन हेतु सभी दस्तावेज समय पर पूरे रखें, टैक्स जमा करवाएं और यातायात नियमों की पालना करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।