[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में एसडीएम ऑफिस के बाहर किसानों का प्रदर्शन:5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, बोले-मूंग में काले दानों का वजन ना हो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में एसडीएम ऑफिस के बाहर किसानों का प्रदर्शन:5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, बोले-मूंग में काले दानों का वजन ना हो

सादुलपुर में एसडीएम ऑफिस के बाहर किसानों का प्रदर्शन:5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, बोले-मूंग में काले दानों का वजन ना हो

सादुलपुर : सादुलपुर में सोमवार को एसडीएम ऑफिस के बाहर किसानों ने जनसभा आयोजित की। किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व संसदीय सचिव इंद्र सिंह पूनिया ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती है, तो हर गांव से किसानों को उपखंड कार्यालय पर आंदोलन के लिए आना होगा। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर सरकार की नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया।

किसानों ने उपखंड अधिकारी को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इसमें खरीफ 2025 की फसल कटाई में मूंग के काले दानों का वजन न करने की मांग की गई है। साथ ही फसल नुकसान की स्पेशल गिरदावरी कराने और सेटेलाइट आधारित फसल आंकलन प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग की गई है।

किसानों ने रबी 2017 से अब तक के लंबित बीमा क्लेम का भुगतान जल्द करने की मांग की। स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने और हाइटेंशन लाइन के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि का उचित मुआवजा देने की मांग भी की गई। जनसभा में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles