झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर और बिजली निजीकरण के विरोध में धरना
झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर और बिजली निजीकरण के विरोध में धरना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : बिजली उपभोक्ता स्मार्ट हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कलेक्टर परिसर के बाहर स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के विरोध में धरना व सभा का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के फूलचंद ढेवा ने की।
धरना स्थल पर उपभोक्ता हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते हुए सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि पहले से ठीक काम कर रहे पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिनसे भारी-भरकम बिल आ रहे हैं और उपभोक्ताओं पर तरह-तरह के सरचार्ज थोपे जा रहे हैं। यह सब निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, जिसका उपभोक्ता विरोध करेंगे।
सभा में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुआवजा शीघ्र दिलाने की भी मांग की गई। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विरोध सभा को क्रांतिकारी किसान यूनियन के पोकर सिंह झाझड़िया, शहीद भगत सिंह विचार मंच के बजरंग लाल एडवोकेट, किसान सभा के सुमेर बुडानिया, मुस्लिम न्याय मंच के इमरान बडगुजर, सद्भावना मंच के युनूस अली भाटी, पेंशन समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पुनिया सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल एडवोकेट ने किया।