सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल शाही इमाम मुख्य चीफ काजी मोहम्मद अली के 50 साल की सेवा के बाद रिटायरमेंट पर रखे गए कार्यक्रम में पधारे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल शाही इमाम मुख्य चीफ काजी मोहम्मद अली के 50 साल की सेवा के बाद रिटायरमेंट पर रखे गए कार्यक्रम में पधारे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं : उपखंड शहरी क्षेत्र लाडनूं के शाही इमाम मुख्य चीफ शहर काजी मौलाना सैयद मोहम्मद अली अशरफी साहब के बासनी से रिटायरमेंट होने के विशेष मौके पर लाडनूं के मालासी रोड़ स्थित नवनिर्मित मदरसा मे दावत ए आम का प्रोग्राम रखा गया। इस मौके पर सर्वसमाज व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिको ने अपने-अपने तरीके से साफा माला और शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर के सैयद मोहम्मद अली असरफी साहब का दिल की गहराईयो के साथ इस्तकबाल किया और मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शहर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रतिष्ठित डॉक्टर बी एस टंडन साहब भी तशरीफ़ लाए इतनी अधिक उम्र के बावजूद भी काजी साहब से उनका लगाव देखने लायक था वाकई जज्बा और सच्ची नियत हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं।
इस मौके पर राजकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर चैनाराम चौधरी, डॉक्टर जुगल किशोर, डॉक्टर अभिमन्यु, मुफ्ती साहेबान औलमा ए किराम, एतराफे लाडनूं के अनेकों गांवों से आए मौअजीज लोग, लाडनूं की आवाम, निजी स्कूलों के संगठन एवं अल्पसंख्यक कर्मचारी अधिकारी संगठन, लाडनूं की सभी तंजीमों के सदस्यों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा अनुदेशक संघ एवं कम्प्यूटर अनुदेशक संघ ने काजी साहब का इस्तकबाल किया।
इस मौक़े पर केप्टन हिम्मत खा, केप्टन ताजू खां, नानू खा, ग़ुलाम खा, डीडवाना शहर के चीफ इमाम रेहान उस्मानी साहब, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, पुर्व पार्षद फैजू खां मलवाण, अजीज खां, इदरीस खां, शब्बीर खां लाडवाण, पार्षद अयुब खां साहबखानी, सैयद मोहम्मद मुश्ताक़, अरजाक उजीरखानी, रौशन खां, रणजीत खां, बाबू लखारा, अयूब शेख, असगर शेख, मास्टर अख़्तर बल्खी और लाडनूं के गणमान्य नागरिक आदी मौके पर मौजूद रहे।