कांग्रेस का तीन दिवसीय संगठन सर्जृन प्रशिक्षण अभियान16,17,व 18 सितंबर को दादाबाड़ी में शुरू होगा
कांग्रेस का तीन दिवसीय संगठन सर्जृन प्रशिक्षण अभियान16,17,व 18 सितंबर को दादाबाड़ी में शुरू होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में पंखा रोड स्थित दादाबाडी में आगामी 16, 17 व 18 सितम्बर को तीन दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण अभियान के तहत आवासीय शिविर की पूर्व तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। चूरू जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजय दीक्षित ने बताया कि शिवर का उद्घाटन लोकप्रिय युवा सांसद राहुल कस्वां करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया, विशिष्ठ अतिथि सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल, राजस्थान सेवादल के अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत होगे। चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्राज खिचड कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
तीन दिवसीय शिविर में तारानगर वरिष्ठ विधायक नरेन्द्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, रतनगढ विधायक पुसाराम गोदारा, सादुलपुर पूर्व विधायक कृष्णा पुनियां, राजस्थान महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष रिहाना रियाज, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमैन खानु खान बुधवाली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रभारी ज्योति खन्ना, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की मुख्य प्रशिक्षक मधु गुरूंग, प्रदेश से प्रशिक्षक रामभरोसी सैनी, सेवादल के जोन प्रभारी कमल कल्ला, संभाग प्रभारी विमल भाटी सहित अनेक नेता मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे।
आज की बैठक में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, चूरू जिला अग्रिम संगठन प्रभारी जमील चौहान, चूरू जिला सेवादल उपाध्यक्ष जगदीश धनावंशी, सेवादल जिला प्रवक्ता गोपाल बिजारणिया, पार्षद विमल शर्मा, संजय भाटी, आबिद जाबासरिया, आरिफ खां रिसालदार, एडवोकेट अनिस खान, महबुब कुरेशी, सोनू नाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।