हनुमान सेवा समिति का रक्तदान शिविर आयोजित
बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं ने भी निभाई अपनी भागीदारी:रक्तदान करने रैली के रूप में पहुंचे लोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में हनुमान सेवा समिति की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ इस बार शिविर सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिविर में स्कूल कोचिंग,माइनिंग, राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठनों ने रक्तदान करके भागीदारी निभाई रक्तदान से पहले बड़ी संख्या में लोग रैली के रूप में शिविर स्थल पहुंचे उसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाया और बारी-बारी से रक्तदान किया रक्तदान को लेकर युवा और महिलाओं में खासकर उत्साह देखा गया युवाओं ने बताया कि रक्तदान कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है साथ उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है हमारा किया हुआ रक्त दान अगर किसी के काम आता है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं। बता दे हनुमान सेवा समिति की ओर से हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है इस बार 24 वा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा महिला और बड़ों ने भाग लिया।