उदयपुरवाटी में अवैध खनन और लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई:दीपपुरा में जेसीबी और धोलाखेड़ा में पिकअप जब्त, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुरवाटी में अवैध खनन और लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई:दीपपुरा में जेसीबी और धोलाखेड़ा में पिकअप जब्त, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन और लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। रेंजर धर्मवीर मील ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और हरी लकड़ियों के अवैध परिवहन की शिकायतें मिल रही थी। टीम ने दीपपुरा इलाके में चेजा पत्थरों का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को पकड़ा। जेसीबी ऑपरेटर की पहचान मांवडा निवासी गोरधन पुत्र जगमाल सिंह के रूप में हुई है।

इसी दौरान धोलाखेड़ा के पास एक पिकअप को बिना टीपी के हरी लकड़ियां ले जाते हुए पकड़ा गया। पिकअप चालक चारां का बास निवासी अजय पुत्र सुभाषचंद्र को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।कार्रवाई में रेंजर धर्मवीर मील के नेतृत्व में वनपाल शाहरुख खान, वन रक्षक मनीष, अमर सिंह, विनोद यादव, सुरेश कौर, मनोज खरबास और अजय कुमार की टीम शामिल थी।