सिंघाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिंघाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंघाना : पुलिस थाना सिंघाना ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी मोहित और उसके सहयोगी पंकज उर्फ नाथा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 48 घंटे में अंजाम दी। आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं देवेन्द्र सिंह राजावत के आदेशानुसार और पुलिस उप अधीक्षक नोपराम भाकर के सुपरविजन में, थानाधिकारी रामसिंह (उनि.) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर गिरफ्त में लिया।
पीड़िता की बहन ने थाना सिंघाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मोहित और उसका एक साथी जबरदस्ती उसकी नाबालिग बहन को उठाकर ले गए। रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 9 सितंबर 2025 को नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। जांच में आरोप प्रमाणित होने पर 11 सितंबर 2025 को पुलिस ने मोहित पुत्र भैरूराम, जाति मेघवाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुठानिया, पंकज उर्फ नाथा पुत्र महेंद्र, जाति माली, निवासी इन्द्रा कॉलोनी सिंघाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारशुदा आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।