झुंझुनूं में लव-अफेयर के कारण की थी युवती की हत्या:रात में खेत में बुलाकर बेरहमी से मारा; आरोपी युवक गिरफ्तार झुंझुनूं10 घंटे में
झुंझुनूं में लव-अफेयर के कारण की थी युवती की हत्या:रात में खेत में बुलाकर बेरहमी से मारा; आरोपी युवक गिरफ्तार झुंझुनूं10 घंटे में

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में युवती के मर्डर मामले में आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को वारदात के 3 घंटे बाद हिरासत में ले लिया था, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि आरोपी बंटी कुमार (20) पुत्र बाबूलाल मेघवाल निवासी खरबासा की ढाणी तन गुढाबावनी पुलिस थाना गुढागौडजी को गिरफ्तार किया गया है। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ने बताया- खेत में युवती की बेरहमी से हत्या कर लाश फेंकी गई थी, यह ब्लाइंड मर्डर था। लेकिन पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे उसके ही घर से पकड़ लिया।
यह थी घटना
8 सितंबर को परिवादी ने गुढ़ागौड़जी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन की अज्ञात व्यक्तियों ने निर्ममता से हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार- मृतका की हालत देखकर साफ था कि वारदात बेहद बेरहमी से अंजाम दी गई है। शुरुआती तौर पर न तो कोई चश्मदीद सामने आया और न ही घटना स्थल से कोई ठोस सबूत। जानकारी में सामने आया कि आरोपी ने प्रेम प्रंसग में युवती की हत्या की थी। उसको शक था कि युवती किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है। युवती को रात में एक खेत पर बुलाया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी थी।
आरोपी को घर से गिरफ्तार किया
गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी निगरानी, स्थानीय मुखबिरों की मदद और घटनास्थल की बारीकी से जांच के बाद मृतका के परिचित बंटी कुमार को उसके घर से ही डिटेन कर लिया। पूछताछ में मिले तथ्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने उसे हत्या का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।