रेडियो जे.जे.टी. में अनुदान हेतु निरीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न
रेडियो जे.जे.टी. में अनुदान हेतु निरीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जे.जे.टी. विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो रेडियो जे.जे.टी. में आज अनुदान हेतु आकाशवाणी चूरू से आए अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आकाशवाणी चूरू के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) कमलेश मीणा एवं अभियंता विजयदीप चौधरी उपस्थित रहे।
निरीक्षण टीम ने रेडियो जे.जे.टी. के सभी दस्तावेजों एवं प्रसारित कार्यक्रमों के साथ-साथ तकनीकी पक्ष का भी गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ट्रांसमीटर, टावर, रिकॉर्डिंग रूम तथा ऑन-एयर रूम सहित अन्य उपकरणों की कार्यप्रणाली और स्थिति की बारीकी से जाँच की। टीम ने विश्वविद्यालय परिसर में उपलब्ध आधुनिक एवं सुव्यवस्थित एक्वाटिक सेटअप की विशेष प्रशंसा की। साथ ही प्रसारित कार्यक्रमों की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बताते हुए सराहना की। निरीक्षण की कमान रेडियो निदेशक मंजरी कुमारी ने संभाली और सम्पूर्ण प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) देवेंद्र सिंह ढुल ने अधिकारियों के साथ विशेष संवाद किया और रेडियो जे.जे.टी. की यात्रा तथा भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। कुलपति महोदय ने अधिकारियों का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण में कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, जनसंपर्क अधिकारी राम निवास सोनी तथा सहायक निदेशक (शोध) डॉ. इकराम कुरैशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। निरीक्षण प्रक्रिया के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने से विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह का वातावरण है। अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में रेडियो जे.जे.टी. शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में और भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।