झुंझुनूं : भामाशाह ने किया विद्यालय में स्टेज का निर्माण
भामाशाह ने किया विद्यालय में स्टेज का निर्माण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : बख्तावरपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बख्तावरपुरा में सजना कटेवा अध्यापिका एव प्रवीण कटेवा ने विद्यालय में स्टेज का निर्माण करवाया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सजना अध्यापिका एवं प्रवीण कटेवा ने अपने सुपुत्र स्वर्गीय मयंक कटेवा की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर करीब ₹100000 की लागत से विद्यालय में स्टेज मय टीन सैड का निर्माण करवाया है सजना प्रवीण कटेवा ने पूर्व में भी मयंक कटेवा की पुण्य स्मृति में विद्यालय का मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण का कार्य भी करवाया था इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।