होटल-रेस्टोरेंट बार में शराब स्टॉक की चेकिंग, होगी कार्रवाई:झुंझुनूं में आबकारी विभाग ने चेकिंग शुरू की, निरीक्षकों पर भी रहेगी निगरानी
होटल-रेस्टोरेंट बार में शराब स्टॉक की चेकिंग, होगी कार्रवाई:झुंझुनूं में आबकारी विभाग ने चेकिंग शुरू की, निरीक्षकों पर भी रहेगी निगरानी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में होटल-रेस्टोरेंट के बार में जिला आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत अवैध शराब और बीयर का स्टॉक मिलने पर कार्रवाई होगी। जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी के नेतृत्व में जिलेभर के होटल और रेस्टोरेंट बार (हेरिटेज श्रेणी को छोड़कर) में सघन जांच की जा रही है। इसका उद्देश्य न केवल अवैध शराब और बीयर के स्टॉक पर रोक लगाना है, बल्कि पिछले वर्ष की तुलना में 110 प्रतिशत शराब व बीयर का उठाव भी सुनिश्चित करना है।
फिलहाल जिले को तीन वृत्त क्षेत्रों झुंझुनूं, चिड़ावा और नवलगढ़ में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वृत्त में आबकारी निरीक्षक, प्रहराधिकारी और निरोधक दल के सदस्य शामिल किए गए हैं। ये टीमें होटल और रेस्टोरेंट बार में स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर रही हैं। बिलों और बैच नंबरों का मिलान, स्टॉक की फोटोग्राफी और शराब के रख-रखाव की बारीकी से जांच की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने बताया- यदि किसी होटल या बार में अवैध शराब का स्टॉक पाया जाता है, तो संबंधित संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनियमितता पर अधिकारी भी जवाबदेह
जांच के दौरान किसी वृत्त में गंभीर अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित आबकारी निरीक्षक के खिलाफ भी राजकार्य में उदासीनता का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को तुरंत सूचना दी जाएगी, ताकि जवाबदेही तय हो सके। जांच केवल होटल और रेस्टोरेंट बार तक सीमित नहीं है। अभियान के दौरान उन शराब की दुकानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी, जहां मासिक गारंटी पूर्ति में कमी पाई गई है या संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें सामने आई हैं। आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ ऐसे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करेंगे और अनियमितता मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं। हर टीम को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी जांच की विस्तृत रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें। स्टॉक के भौतिक सत्यापन की फोटोग्राफी और बिलों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे किसी भी स्तर पर जांच पारदर्शी और ठोस प्रमाणों पर आधारित हो।
अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की तैयारी
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में होटल, रेस्टोरेंट और शराब दुकानों के जरिए अवैध शराब की आपूर्ति की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कई जगहों पर बिना बिल के मदिरा स्टॉक करना और अवैध रूप से बाहर से शराब लाकर बेचना आम बात हो गई थी। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई कर अवैध गतिविधियों को खत्म करना है।
होटल- बार संचालकों के बिलों की जांच शुरू
अभियान शुरू होते ही जिलेभर के होटल और रेस्टोरेंट बार संचालकों में हलचल मच गई है। संचालक अब अपने-अपने स्टॉक और बिलों की जांच कर रहे हैं ताकि विभागीय कार्रवाई से बच सकें। कई जगहों पर संचालकों ने पुराने स्टॉक के रिकॉर्ड व्यवस्थित करने शुरू कर दिए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह अभियान लंबे समय तक चलेगा और जिले के सभी होटल-बार और दुकानों तक पहुंचेगा।
आबकारी अधिकारी की सख्त चेतावनी
जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने कहा है कि अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हमारा लक्ष्य पारदर्शिता और राजस्व की सुरक्षा है। कोई भी होटल, बार या दुकान संचालक अवैध मदिरा रखने या गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी।