छात्रा ने जिला स्तरीय कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता:सूरतपुरा स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा पंकज पूनिया का स्कूल में स्वागत,जीता गोल्ड
छात्रा ने जिला स्तरीय कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता:सूरतपुरा स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा पंकज पूनिया का स्कूल में स्वागत,जीता गोल्ड
सादुलपुर : सादुलपुर के शहीद महेंद्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतपुरा की छात्रा पंकज पूनिया ने जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 वर्ग की 40 किलो भार वर्ग में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि कक्षा 8 की छात्रा पंकज पूनिया ने पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूली नेशनल गेम्स में वह सिल्वर मेडल जीतकर ऑल इंडिया में दूसरे स्थान पर रही थीं।

विद्यालय पहुंचने पर स्कूल परिवार ने पंकज का भव्य स्वागत किया। स्टाफ ने उन्हें मालाएं पहनाईं और विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में खेल प्रभारी निर्मला चौधरी ने कुश्ती के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंकज की प्रतिभा और जुनून की सराहना की।
कार्यक्रम में विजय पूनिया, मनोज कुमार, भगवान सिंह दायमा, प्रेम कांधराण, विजेंद्र सिंह, बलवान सिंह, शीला, दलबीर सिंह, शकुंतला, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, संजय सांगवान और वीरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने छात्रा को आशीर्वाद दिया और उनके परिवार को बधाई दी।