रतनगढ़ में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग पर हमला:दूसरे पक्ष से मारपीट में बाप-बेटे घायल, गंभीर हालत में चूरू रेफर; इलाके में तनाव
रतनगढ़ में पुरानी रंजिश में बुजुर्ग पर हमला:दूसरे पक्ष से मारपीट में बाप-बेटे घायल, गंभीर हालत में चूरू रेफर; इलाके में तनाव

रतनगढ़ : रतनगढ़ में गुरुवार शाम पुलिया संख्या दो के पास एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बुजुर्ग निरंजन रूंथला (66) दुकानदार शमसुद्दीन मणियार से पुरानी बात का उलाहना देने गए थे। बातचीत के दौरान शमसुद्दीन ने रूंथला पर हमला कर दिया। घायल रूंथला के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान शमसुद्दीन और उनके बेटे साजिद भी घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सरकारी जालान अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। शमसुद्दीन और साजिद की स्थिति गंभीर होने पर चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। अस्पताल में भी भीड़ जमा हो गई। डीएसपी अनिल कुमार और थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।