चूरू रेलवे लाइन पार कई कॉलोनीवासियों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया
भयंकर गंदगी और गंदे पानी की निकासी की समस्याओं से जूझ रहे हैं कॉलोनीवासी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर वार्ड संख्या 22, में अग्रसेन पीएचसी के पीछे स्थित एसटीपी सिवरेज प्लोन्ट का बजट घोषणा अनुसार कार्य शुरू कर ओम कॉलोनी को गन्दे पानी व सिवरेज ऑवरफ्लो से निजात दिलाये जाने बावत कॉलोनी वासी जिला प्रशासन से मिले और ज्ञापन सोपा एवं कहा कि गत कई माह से नारकीय जीवन भोग रहे है तथा सिवरेज का गन्दा पानी सड़क पर बहकर सड़क को तोड़ चुका तथा उक्त गन्दा पानी जमा होने से ओम कॉलोनी से फाटक का मुख्य रास्ता बन्द है तथा आस-पास उक्त फैली गन्दगी से कॉलोनी वासियो का जीवन बदबु से दुरर्भर है तथा उक्त भयंकर गन्दगी से बीमारिया फैलने की आशंका है तथा दूर शिव कॉलोनी से मोटर लगाकर पानी गलत रूप से मालियों की ढाणी में खुली डिग्गी में डाला जा रहा है और अधिक गन्दगी बढ़ा दी गई।
जिससे उक्त रेलवे की पास बनी खुली डिग्गी व गन्दा पानी बड़ी मात्रा में पड़ा है जिसकी बदबु से इन्द्रमणी पार्क, मालियों की ढाणी व रेलवे स्टेशन तक सांस लेना दुरर्भर हो गया है तथा उक्त पानी की आवक अत्यधिक होने से मालियो की ढाणी कभी भी जलमग्न होकर जनजीवन संकटग्रस्त हो सकता है तथा अग्रसेन एसटीपी छोटी होने से इघर बसी सभी कॉलोनियो का गन्दा पानी डाल पाने में असक्षम है तथा बजट घोषणा 2025 में राज्य सरकार द्वारा उक्त एसटीपी को बढ़ा करने तथा सिवरेज जल को अन्यत्र रतननगर की तरफ वनक्षेत्र की तरफ डाले जाने बाबत कार्य योजना बनने की भी सूचना है लेकिन उक्त योजना को अमलीजामा नहीं पहनाने से सिवरेज चौक है व गन्दा पानी उक्त कॉलोनी के आमजन को परेशान कर रहा तथा जब सिवरेज लाईन डाली जा चुकी है तो खुली डिग्गी स्वतः बन्द हो जानी चाहिए थी लेकिन सिवरेज लाईन डालने के बावजुद दक्षिणी चूरू में शिव कॉलोनी, ओम कॉलोनी, मालियों की ढाणी, रेलवे कॉलोनी, रामसरा रोड़, मंगल कॉलोनी, की खुली डिग्गी जिनमें अथाह गन्दा पानी सिवरेज योजना व योजनाकारों की विफलता का द्योतक है।
इस कारण तुरन्त बजट घोषणानुसार एसटीपी बड़ी बनाई जाकर पानी दूर वनक्षेत्र या अन्यत्र में शिफ्ट कर गन्दगी से त्रस्त ओम कॉलोनी व मालियो की ढाणी की जनता की जीवन की मूल भूत आधार की रक्षा की जावे व लोक कल्याणकारी जनशासन की सार्थकता को अन्जाम देवे ओर वार्ड नं. 22. मे ही झुंझार जी कुआ के पास, ओम कोलोनी, चूरू से मैन रोड पर सिवरेज का गन्दा पानी बहने व रास्ता बन्द होने के कारण तुरन्त उक्त गन्दा पानी हटाये जाने व सिवरेज से पानी निकासी तुरन्त किया जाए । कॉलोनी वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल एडवोकेट राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सोपा।