खेतड़ी में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला:अधिकारियों को पारदर्शी कार्यप्रणाली और नियमों की जानकारी दी
खेतड़ी में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला:अधिकारियों को पारदर्शी कार्यप्रणाली और नियमों की जानकारी दी

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी प्रशासन भवन में बुधवार को सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक (सतर्कता) वनेंदू भंडारी ने की। उन्होंने कहा कि सतर्कता का दायरा केवल नियमों तक सीमित नहीं है। ये संगठन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी सतर्कता के सिद्धांतों को अपनाकर संस्थान के विकास में योगदान दे सकते हैं। साथ ही व्यक्तिगत जीवन में भी ईमानदारी का संदेश दे सकते हैं।
कार्यशाला में कॉर्पोरेट ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सतर्कता से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। सतर्कता जांच की प्रक्रिया और पारदर्शिता बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन एस शिव दर्शी, एस गुहा, संजय सिंह, यशोराज मीणा, जितेंद्र कत्याल, डॉ.दीपिका खुराना, डॉ.रश्मि, आनंद कुमार पांडे, पी चक्रवती, सीके ज्योतिष, मोहम्मद उस्मान, रेनू खेदड़, भावना यादव, एनसी मोहंतो, घनश्यामदास, प्रवीन कुमार, मंजीत सैनी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।