मातृत्व दिवस पर की 49 गर्भवती महिलाओं की जांच
मातृत्व दिवस पर की 49 गर्भवती महिलाओं की जांच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सीएचसी इस्लामपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुलदीप छाबा ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व अभियान में डॉ. प्रियंका चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। डॉ. चौधरी की ओर से 49 गर्भवती महिलाओं की एचबी, शुगर, ब्लड प्रेशर, लंबाई व एचआईवी आदि जांच कर परामर्श दिया गया। हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन दिए गए। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की टेबलेट भी दी गई। अभियान के तहत 27 सितंबर को डॉ. गुलशन बानो अपनी सेवाएं देंगी।