राष्ट्रीय जाट महासंघ ने अतिवृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे की मांग उठाई
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने अतिवृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे की मांग उठाई

सुलताना : राष्ट्रीय जाट महासंघ के सुलताना ब्लॉक प्रभारी विजेंद्र धनखड़ के नेतृत्व में किठाना बाईपास रोड़ पर किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान बलवीर नेहरा ने बताया कि सुलताना के आसपास के गांवों में भारी बारिश होने के कारण मूंग,मोठ, चूला, ग्वार एवं बाजरे की फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिससे आम किसान दुःखी हैं। इस मौके पर सुलताना प्रभारी विजेंद्र धनखड़ ने बताया कि किसानों की फसलों का आंकलन कर सरकार को तुरंत मुआवजें की घोषणा करनी चाहिए। इस मौके पर सुरेश धनखड़ देशराज बलवदा, रिछपाल नेहरा, धर्मपाल बामिल, रोहिताश कुमार एवं सरदारा राम सहित अनेक किसानों ने प्रदर्शन कर मुआवजें की मांग उठाई।