पिलानी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 6 साल से फरार दो इनामी डकैत गिरफ्तार
पिलानी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 6 साल से फरार दो इनामी डकैत गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी थाना पुलिस ने 6 वर्ष से फरार चल रहे 20-20 हजार रुपये के इनामी डकैतों बच्चु सिंह उर्फ शेरसिंह उर्फ शेरू (55 वर्ष, निवासी मैणा, पंजाब) व अजय पुत्र रामबीर उर्फ महुवा (38 वर्ष, निवासी नरवाणा, हरियाणा) को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भिवानी (हरियाणा) से दबोचा।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में इन अपराधियों ने थाना पिलानी व थाना चिड़ावा क्षेत्र में हथियारों की नोक पर डकैती की बड़ी वारदातें की थीं। 28 नवंबर 2019 को पिलानी क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार पर रॉड व गंडासी से हमला कर 1.80 लाख रुपये नकद, 10 तोला सोना व 3 किलो चांदी लूट ली थी। वहीं 30 दिसंबर 2019 को सुलताना (चिड़ावा) में 6 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये नकद व करीब 40 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए थे।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने महीनों तक भेष बदलकर रेकी की और सैकड़ों CCTV फुटेज खंगालने के बाद दोनों डकैतों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। बच्चु सिंह पर थाना रूदावल (भरतपुर) में धारा 457, 380, 307, 34 भादसं व आर्म्स एक्ट, थाना चिड़ावा में 458, 395, 397 भादसं और थाना पिलानी में 323, 325, 459, 397 भादसं के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं अजय पर पिलानी व चिड़ावा दोनों थानों में डकैती व मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।