फतेहपुर में भीम आर्मी ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:नए बस स्टैंड का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर रखने की मांग, बोले-वे हम सभी के आदर्श
फतेहपुर में भीम आर्मी ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:नए बस स्टैंड का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर रखने की मांग, बोले-वे हम सभी के आदर्श

फतेहपुर : सोमवार को फतेहपुर में भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक मांग रखी है। उन्होंने कोतवाली थाने के पास बन रहे नए बस स्टैंड का नामकरण डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष बंटी वर्मा ने बताया- संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर सभी के लिए आदर्श हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में कई लोग मौजूद रहे। इनमें मोतीराम महिचा, लोकेश महिचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम शेख और मनीष गोठवाल शामिल थे।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के विधानसभा अध्यक्ष हाकम अली भी उपस्थित रहे। इसके अलावा अंकिता महिचा, मंजीत नायक, पंकज कुमार, मोनू अंबेडकर, पुनीत कुमार, नितेश नायक, नितिन, रामचंद्र जी रोसावा, आशा कुमारी, अरविंद, महेंद्र कुमार और महेश रावण भी मौजूद रहे।