डीवाईएफआई नीमकाथाना जिला कमेटी की बैठक:सदस्यता अभियान और भगत सिंह जयंती कार्यक्रमों की योजना बनाई, रक्तदान शिविर को लेकर चर्चा
डीवाईएफआई नीमकाथाना जिला कमेटी की बैठक:सदस्यता अभियान और भगत सिंह जयंती कार्यक्रमों की योजना बनाई, रक्तदान शिविर को लेकर चर्चा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में डीवाईएफआई जिला कमेटी की बैठक खेतड़ी मोड स्थित सोनी भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रामधन कटारिया ने की। इस दौरान पर्यवेक्षक योगेश कटारिया और फ्रैंक्शन कमेटी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला महासचिव एडवोकेट गोपाल सैनी ने सदस्यता अभियान की जानकारी दी। राज्य कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, नीमकाथाना जिले का सदस्यता लक्ष्य 5000 है। इसमें उदयपुरवाटी से 1500, नीमकाथाना से 2000, श्रीमाधोपुर से 400, खेतड़ी से 500, पाटन से 500 और छात्र मोर्चा से 100 सदस्य बनाए जाएंगे। यह लक्ष्य 27 सितंबर तक पूरा करना है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। 15 सितंबर को नौजवानों की मांगों को लेकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 27 सितंबर को भगत सिंह जयंती पर रक्तदान शिविर के आयोजन पर विचार किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंद, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूली छात्रों की दुर्घटना में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई। फ्रैंक्शन इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने सभी सदस्यों से डीवाईएफआई के संविधान का अध्ययन करने का आग्रह किया। बैठक का समापन अध्यक्ष रामधन कटारिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।