[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में डेढ़ करोड़ की 7 किलो एमडी ड्रग्स जब्त:नागौर से पंजाब ले जा रहे 4 तस्कर गिरफ्तार, दो कारें भी जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में डेढ़ करोड़ की 7 किलो एमडी ड्रग्स जब्त:नागौर से पंजाब ले जा रहे 4 तस्कर गिरफ्तार, दो कारें भी जब्त

रतनगढ़ में डेढ़ करोड़ की 7 किलो एमडी ड्रग्स जब्त:नागौर से पंजाब ले जा रहे 4 तस्कर गिरफ्तार, दो कारें भी जब्त

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। हनुमानगढ़ पुलिस से मिली सूचना के आधार पर रतनगढ़ पुलिस ने पड़िहारा और भोजासर के बीच नाकाबंदी की। पुलिस ने दो कारों से कुल 7 किलो 445 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में नागौर जिले के जैतपुरा कलां के नरसाराम (50), श्रवणराम (40), राजेश (22) और जोधपुर के भोपालगढ़ निवासी स्वामी सत्यप्रकाश (50) शामिल हैं।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी एमडी ड्रग्स को नागौर से पंजाब ले जा रहे थे। इस कार्रवाई में हनुमानगढ़ और चूरू पुलिस की कई टीमों ने सहयोग किया। हनुमानगढ़ के हैड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने सूचना जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के अनुसार, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles