[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब ठेकेदारों को धमकाते थे हरियाणा के बदमाश:कई ठेकों में कर रखी थी पार्टनरशिप; 3 दुकानें सस्पेंड, 50 करोड़ की आय बढ़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शराब ठेकेदारों को धमकाते थे हरियाणा के बदमाश:कई ठेकों में कर रखी थी पार्टनरशिप; 3 दुकानें सस्पेंड, 50 करोड़ की आय बढ़ी

शराब ठेकेदारों को धमकाते थे हरियाणा के बदमाश:कई ठेकों में कर रखी थी पार्टनरशिप; 3 दुकानें सस्पेंड, 50 करोड़ की आय बढ़ी

झुंझुनूं : राजस्थान में हरियाणा सीमा से सटे शराब के ठेकों पर बदमाशों का शिकंजा अब कमजोर हो रहा हैं। बदमाशों की धरपकड़ के बाद झुंझुनूं में सरकारी लाइसेंस प्राप्त शराब ठेकों पर गुंडागर्दी कम हुई है। इसका सीधा फायदा न सिर्फ लाइसेंस प्राप्त ठेकेदारों को मिला है, बल्कि अकेले झुंझुनूं जिले से शराब बिक्री से मिलने वाले रेवेन्यू में भी 50 करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।

यह है मामला

दरअसल, हरियाणा की गैंग्स के लिए झुंझुनूं में खुली शराब की दुकानें कमाई का जरिया है। वे ठेकेदारों को पहले दोस्ती का झांसा देते है, फिर जबरन साझेदारी मांगते है। और मना करने पर धमकाकर हिस्सेदारी हासिल कर लेते थे। नहीं तो जानलेवा हमला करते है। साथ ही हरियाणा निर्मित शराब को हरियाणा से सटे राजस्थान के जिलों में भी बिक्री करने के लिए मजबूर करते है। इससे अधिकांश ठेकेदार डरकर या तो अपना काम छोड़ देते है, नहीं तो बदमाशों के आगे सरेंडर कर देते है। बीते कुछ वर्षों में जिले के खानपुर, सिंघाना, चिड़ावा, स्वामी सेही और काकोड़ा जैसे इलाकों में यह स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी।

आबकारी और पुलिस के संयुक्त अभियान से बदली तस्वीर

झुंझुनूं के नए आबकारी अधिकारी रियाजउद्दीन उस्मानी ने कार्यभार संभालते ही हिस्ट्रीशीटरों की सूची पुलिस को सौंपी। रेंज IG अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर जिलेभर में चेकिंग अभियान चला। सभी शराब की दुकानों(ठेकों) पर सुरक्षा जांच की गई। जांच में पिलानी, नरहड़ और बगड़ की दुकानों में आपराधिक गतिविधियों और बदमाशों की पार्टनरशिप की पुष्टि हुई। इसकी रिपोर्ट पुलिस ने आबकारी विभाग को भेजी। इसके बाद तीनों ठेकों को निलंबित कर दिया गया। जांच कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दूसरी दुकानों पर भी पुख्ता कार्रवाई होगी।

15 ठेकों को संवेदनशील माना, लिस्ट बनाई

पुलिस ने रेगुलर गश्त के बाद रिपोर्ट तैयारी की। इसमें बसावता, घड़साना, खानपुर, नरहड़, देवरोड़, पिलानी, सिंघाना, बुहाना, गुढ़ा, पचेरी समेत कुल 15 ठेकों को ‘संवेदनशील’ के रूप में चिह्नित किया है। इन ठेकों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी और नियमित गश्त बढ़ाई जाएगी।

50 से ज्यादा बदमाश पकड़े

पुलिस ने अभियान के दौरान 50 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई पर पहले से गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद गैंग कमजोर पड़ी, जिसके बाद ठेकेदारों ने फिर से दुकानों को नियमित खोलना शुरू कर दिया।

डर हटते ही बढ़ी कमाई, 50 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व

पिछले वित्तीय वर्ष(2024-2025) की तुलना में इस साल(2025-26) जिले में 50 करोड़ रुपए ज्यादा राजस्व आया है। पिछले साल 343 करोड़ की वसूली हुई थी, जबकि इस बार यह 393 करोड़ पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है- ठेकेदार अब बिना ‘मंथली’ और धमकियों के कारोबार कर रहे हैं।

शराब की दुकानों पर ठेकेदार- कर्मचारियों को डराने के लिए देर रात पिकअप लेकर पहुंचते थे, जिसके सबूत आबकारी विभाग ने पुलिस को सौंपे।
शराब की दुकानों पर ठेकेदार- कर्मचारियों को डराने के लिए देर रात पिकअप लेकर पहुंचते थे, जिसके सबूत आबकारी विभाग ने पुलिस को सौंपे।

CCTV और सबूत अब कोर्ट में जाएंगे

शराब से जुड़े कारोबारियों और ठेकेदारों ने पुलिस को कई CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग दीं। इनमें बदमाशों के धमकी भरे शब्द और तोड़फोड़ की घटनाएं साफ दिखाई दे रही हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी हुई। आबकारी विभाग ने भी फुटेज जारी कर यह पुष्टि की कि घटनाएं वास्तविक हैं।

ठेकेदारों ने कहा- पहले डर लगता था, अब भरोसा लौट रहा है

एक ठेकेदार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा- ‘पहले दुकान चलाने से ज्यादा डर लगता था। अब पुलिस और आबकारी दोनों सक्रिय हैं, जिससे भरोसा लौटा है। अब व्यवसाय सुरक्षित है।’

Related Articles