[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : आज चांद दिखा तो कल से शुरू होंगे रोजे:पूरे माह इबादत में रहेंगे मशगूल, तैयारी शुरू, बजारों में रौनक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंधर्म/ज्योतिषराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : आज चांद दिखा तो कल से शुरू होंगे रोजे:पूरे माह इबादत में रहेंगे मशगूल, तैयारी शुरू, बजारों में रौनक

आज चांद दिखा तो कल से शुरू होंगे रोजे:पूरे माह इबादत में रहेंगे मशगूल, तैयारी शुरू, बजारों में रौनक

झुंझुनूं : अगर बुधवार को चांद दिखा तो कल से पवित्र माह रमजान की शुरूआत होगी। नहीं तो शुक्रवार को पहला रोजा रखा जाएगा। यह माह बहुत खास व पाक होता है। पूरे महिने मुस्लिम जन खुदा की इबादतों में मशगूल रहेंगे।

इस पवित्र रमजान माह की शुरूआत चांद देखने के बाद होती है। इस पाक महीने में लोग रोज रखते है, उसका दिल से पालन करते है।

झुंझुनूं में रमजान के महिने को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तैयारी शुरू हो चुकी है। बाजार की रौनक बढ़ने लगी है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल का नौवां महीना रमजान का होता है। इस पाक माह को इबादत का महीना कहा जाता है। रमजान की शुरुआत चांद देखकर की जाती है।

मुकद्दस माह-ए-रमजान रहमत और बरकत का महीना कहा जाता है। इस महीना में अल्लाह हर नेकी और इबादत के बदले 70 गुना सबाब देता है।

नेकी और इबादत का यह पाक माह अब आने वाला है। यह माह काफी खास है। इसमें पवित्र कुरान-ए-शरीफ का पाठ होता है।

शहर काजी शफीउल्लाह ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के मुबारक महीने में 29 या 30 दिन के रमजान होते हैं। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए यह महीना अल्लाह की इबादत, उनके रहम-ओ-करम का महीना माना गया है। इस मुबारक महीने का लोग साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं। चांद दिखने के साथ ही इस मुबारक महीने की शुरुआत हो जाती है। वहीं चांद दिखते ही इस महीने का समापन माना जाता है और अगले दिन ईद-उल-फितर मनाई जाती है।

Related Articles