सीकर-फतेहपुर शेखावाटी : लोक परिवहन बस का कहर: ओवरटेक करते समय पलटी, 6 लोग घायल
ओवरटेक के चक्कर में पलटी लोक परिवहन बस:6 लोग घायल, वाहन से बचने के चक्कर में ब्रेक लगाने के बाद हुई अनकंट्रोल

सीकर-फतेहपुर शेखावाटी : फतेहपुर शेखावाटी मेंं बुधवार सुबह सरदारशहर से फतेहपुर की तरफ आ रही लोक परिवहन बस हाईवे पर पलटी खा गई। जिसमें कई लोग चोटें लगने से घायल हुए। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7.30 पर जयपुर बीकानेर हाईवे पर मालियों की ढाणी के पास तेज स्पीड में दौड़ रही लोक परिवहन बस ओवरटेक के चक्कर में अचानक ब्रेक लगाने के बाद अनकंट्रोल होकर पलट गई। घायल यात्रियों को राहगीरों ने बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को क्रेन की सहायता से हटवाकर रास्ते को सुचारू करवाया गया।

ये हुए घायल
- दिनेश कुमार (30) पुत्र मोहनलाल निवासी बिरमसर रतनगढ़,
- कमल कुमार (58) पुत्र भगवानाराम निवासी रतनगढ़
- अरविंद सिंह (19) पुत्र सुमेर सिंह निवासी ठठावता फतेहपुर
- गौरी शंकर (45) पुत्र चेतन राम वार्ड नंबर 45 रतनगढ़
- पार्वती (65) पत्नी राजपाल गोरास फतेहपुर
- गणेशाराम (42) पुत्र सागरमल वार्ड नंबर 5 रतनगढ़
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोई भी यात्री गंभीर घायल नहीं है।