[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रभारी मंत्री गहलोत ने लिया सुजानगढ़ का जायजा:जलभराव वाले क्षेत्रों में घूमे, सांसद के आरोप- अमृत योजना में नहीं हुआ सही काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

प्रभारी मंत्री गहलोत ने लिया सुजानगढ़ का जायजा:जलभराव वाले क्षेत्रों में घूमे, सांसद के आरोप- अमृत योजना में नहीं हुआ सही काम

प्रभारी मंत्री गहलोत ने लिया सुजानगढ़ का जायजा:जलभराव वाले क्षेत्रों में घूमे, सांसद के आरोप- अमृत योजना में नहीं हुआ सही काम

सुजानगढ़ : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शनिवार को सुजानगढ़ में बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जिले के प्रभारी मंत्री ने शहर के नाथो तालाब, होली धोरा, दूलिया बास, चापटिया तलाई और एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। दौरे में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल भी साथ रहे।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि बरसों बाद सुजानगढ़ में इतनी भारी बारिश हुई है। ब्लॉक स्तर पर सीमित संसाधन होते हैं। फिर भी प्रशासन ने अपना पूरा प्रयास किया है। लोगों का भी सहयोग मिला है। जल्दी ही कुछ क्षेत्रों में बचा हुआ पानी निकाल दिया जाएगा। पंचायत समिति पहुंचने पर मंत्री ने मीटिंग ली। जिसमें जिला कलेक्टर ने पीटीटी के माध्यम से जिले के हालत बताए। इस दौरान बारिश से हुए हालात को लेकर मंत्री ने कहा कि अधिकारी वार्ड वाइज सर्वे कराएं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी पार्षदों को साथ लें। विधायक और सभापति का भी सहयोग लें। इस दौरान कुछ पार्षदों सहित पूसाराम गोदारा और मनोज मेघवाल ने बड़े पंपसेट लगाए जाने की जरूरत बताई। जिस पर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने कहा कि चापटिया तलाई की वर्तमान निकासी व्यवस्था ठीक है। विधायक मनोज मेघवाल ने ड्रेनेज के वर्क ऑर्डर जल्दी करवाने की बात कही।

अमृत योजना की बात पर हुई गर्मी गर्मी

मीटिंग में सांसाद राहुल कस्वां ने कहा कि 125 करोड़ की अमृत योजना वाले शहर में यह हालत है। तो बात सोचने वाली है। इस पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। कमल दाधीच, पार्षद तनसुख प्रजापत, रिछपाल बिजारणियां, विजय चौहान ने कहा कि अमृत योजना के कार्यों के दौरान विधायक और सभापति कांग्रेस के रहे। योजना में अनियमितताएं हुई है, तो कौन जिम्मेदार है! भाजपाइयों ने कहा कि ड्रेनेज योजना आने पर उसका हाल अमृत की तरह ना हो जाए। इसकी पूरी मॉनिटरिंग करवानी होगी। मामले को बढ़ते देख मंत्री ने उन्हें रोका। मंत्री ने कहा कि अगर अमृत योजना में कुछ गलत हुआ है, तो यह जांच का विषय है। फिलहाल जो समस्या सामने है, सभी को मिलकर उसका समाधान खोजना चाहिए। बैठक में सभापति नीलोफर गौरी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles