[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक दरगाह हजरत ख्वाजा दिवानशाह बाबा का सालाना उर्स-ए-मुबारक 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक दरगाह हजरत ख्वाजा दिवानशाह बाबा का सालाना उर्स-ए-मुबारक 

चूरू में साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक दरगाह हजरत ख्वाजा दिवानशाह बाबा का सालाना उर्स-ए-मुबारक 

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के मोहल्ला चेजारान में साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक दरगाह हजरत ख्वाजा दीवान शाह बाबा का उर्स-ए-मुबारक रविवार को धुमधाम से मनाया जाएगा। दरगाह के गद्दीनशीन उस्मान चेजारा ने बताया की चादर बाद नमाज-ए-अस्र मोहल्ला चेजारान से धुमधाम से रवाना होकर बाद नमाज-ए-मगरीफ दरगाह हजरत दीवान शाह बाबा पहुंचेगी जहां पर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई जाएगी तथा देश में अमन चैन भाईचारा सुख समृद्धि शांति तथा देश की उन्नति तरक्की के लिए दुआ की जाएगी।उन्होंने बताया की दरगाह में सर्वसमाज से लोग पुरी अकीदत के साथ जियारत के लिए पंहुचते है ऐसी मान्यता है कि यहां लोगों की मन्नत पुरी होती है। दरगाह में प्रतिवर्ष काफी संख्या में जायरीन जियारत के लिए दरगाह पहुंचते हैं खासकर जायरीन दीवानशाह बाबा के सालाना उर्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उर्स के मौके पर दरगाह में एवं दरगाह के बाहर रंग बिरंगी लाईटों से सजावट की गई है जो की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।उर्स-ए-मुबारक में आने वाले जायरीन के एक सौ पचास किलो की नियाज तकसीम की जायेगी। बाद नमाज-ए-इशा मिलाद शरीफ का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा जिसमें एक से बढ़कर एक आलिम-ए-दीन अपनी तकरीर पेश करेंगे। उर्स आयोजन समिति में दरगाह के ,खाद्दीम उर्स-ए-मुबारक की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Related Articles