मेघा मल्होत्रा को कला व मानविकी में उत्कृष्टता अवार्ड से नवाजा गया
मेघा मल्होत्रा को कला व मानविकी में उत्कृष्टता अवार्ड से नवाजा गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मेघा मल्होत्रा को उनके कला और मानविकी के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए “Award for Excellence in Arts and Humanities” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें संविधान क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि मोहन सिंह भीष्ट, डिप्टी स्पीकर दिल्ली विधानसभा, और रमेश चन्द्र रतन, पूर्व चेयरमैन पीएससी, रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड (भारत सरकार) ने संयुक्त रूप से मेघा मल्होत्रा को यह पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में शिक्षा, कला और मानविकी के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, विद्वान, कलाकार एवं अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवार्ड के संबंध में मेघा मल्होत्रा ने कहा,
“यह मेरे लिए बेहद गर्व और सम्मान की बात है कि मेरे प्रयासों को राष्ट्रीय मंच पर पहचाना गया। कला और मानविकी के क्षेत्र में योगदान देना मेरे लिए केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक समर्पण है। मेरा प्रयास रहता है कि मैं विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करूँ, बल्कि उन्हें समाज और संस्कृति के प्रति संवेदनशील बनाऊं।”
मुख्य अतिथि मोहन सिंह भीष्ट और रमेश चन्द्र रतन ने मेघा मल्होत्रा की शिक्षण पद्धति, सामाजिक योगदान और कला क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने मेघा मल्होत्रा को इस उत्कृष्ट अवार्ड के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मेघा मल्होत्रा ने समाज सेवा एवं शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया है, जिससे उन्होंने विद्यार्थियों और समाज के विकास में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने यह अवार्ड अपने समर्पित प्रयासों और लगातार मेहनत के माध्यम से प्राप्त किया। यह अवार्ड शिक्षा, कला और समाज सेवा में उत्कृष्टता की पहचान है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनता रहेगा।