[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में पूर्व मंत्री गुढ़ा ने बांध में लगाई छलांग…:सुरक्षाकर्मी के रोकने से भी नहीं माने, 30 मिनट तक पुलिस करती रही निगरानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में पूर्व मंत्री गुढ़ा ने बांध में लगाई छलांग…:सुरक्षाकर्मी के रोकने से भी नहीं माने, 30 मिनट तक पुलिस करती रही निगरानी

झुंझुनूं में पूर्व मंत्री गुढ़ा ने बांध में लगाई छलांग...:सुरक्षाकर्मी के रोकने से भी नहीं माने, 30 मिनट तक पुलिस करती रही निगरानी

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने शुक्रवार सुबह कोट बांध के 25 फीट गहरे पानी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी के रोकने के बावजूद नहीं माने। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। गुढ़ा करीब 30 मिनट तक बांध के अंदर नहाते रहे। पुलिसकर्मी निगरानी करते रहे। किसी की उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं हुई। प्रशासन यहां लोगों को नहाने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात कर रखे हैं। पंचायत ने बांध में नहाने पर 1100 रुपए का जुर्माना लगा रखा है।

बांध की पाल से लगाई छलांग

सुबह करीब 10 बजे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बांध पर नहाने पहुंचे। उन्होंने बांध की पाल से छलांग लगा दी। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका, लेकिन पूर्व मंत्री नहीं माने। सुरक्षाकर्मी ने थाना प्रभारी को सूचना दी। थाना प्रभारी ने SP से बात की, थोड़ी देर में वहां पुलिस टीम पहुंची, इसके बावजूद पूर्व मंत्री बांध में नहाते रहे।

गुढ़ा बोले- जब भी चादर चलती है, मैं नहाने जाता हूं

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- कोट बांध में जब भी चादर चलती है, तब मैं नहाने के लिए जाता हूं। इस बार भी नहाने के लिए गया था। मुझे किसी ने रोका ही नहीं। मैं नहाकर वापस आ गया।

बांध में नहाने पर मनाही

नांगल ग्राम पंचायत की ओर से कोट बांध पर चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। जिस पर लिखा है कि बांध में नहाना सख्त मना है। नहाने पर 1100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

बांध में नहाने पर नांगल पंचायत ने 1100 रुपए का जुर्माना लगा रखा है।
बांध में नहाने पर नांगल पंचायत ने 1100 रुपए का जुर्माना लगा रखा है।

​​​​​सुरक्षाकर्मियों के रोकने से भी नहीं रुके राजेंद्र गुढ़ा

उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया- सुरक्षाकर्मियों ने पूर्व मंत्री गुढ़ा को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके। सुरक्षाकर्मियों ने मुझे सूचना दी और मैंने उच्च अधिकारियों को मामले के बारे में बताया।

तैराक बोला- गुढ़ा को तैरना आता है

कोट बांध पर तैनात तैराक रतन गुर्जर ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगाए गए सुरक्षाकर्मी ही गुढ़ा को नहीं रोक सके तो मैं कैसे रोकता। उनको अच्छी तरह से तैरना आता है, इसलिए खतरे की संभावना नाम मात्र ही थी। हालांकि मैं वहां मौजूद था और मेरी उन पर पूरी नजर थी।

सुरक्षा के लिहाज से नहाने के लिए रोका जाता है

मामले पर उदयपुरवाटी SDO सुमन सोनल ने कहा कि कोट बांध में नहाना पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से नहाने के लिए रोका जाता है।

जो असामाजिक तत्व बांध पर बदमाशी करते हैं और नहाते हैं उनको चिह्नित कर रिपोर्ट करने के लिए तहसीलदार और थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। बांध के नजदीक चेतावनी बोर्ड लगवाने के लिए भी बीडीओ को बोला है।

पूर्व मंत्री के बांध में नहाने के PHOTOS

सुबह 10 बजे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बांध में छलांग लगाई।
सुबह 10 बजे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बांध में छलांग लगाई।
बांध में तैराकी करते समय पूर्व मंत्री ने बांध के पास खड़े लोगों की ओर देखकर हाथ हिलाया। इस दौरान पाल क्षेत्र से दूर तक अंदर चले गए।
बांध में तैराकी करते समय पूर्व मंत्री ने बांध के पास खड़े लोगों की ओर देखकर हाथ हिलाया। इस दौरान पाल क्षेत्र से दूर तक अंदर चले गए।
राजेंद्र गुढ़ा ने बांध की पाल पर वापस चढ़कर पानी में छलांग लगाई।
राजेंद्र गुढ़ा ने बांध की पाल पर वापस चढ़कर पानी में छलांग लगाई।
राजेंद्र गुढ़ा ने करीब 30 मिनट तक बांध में तैराकी की।
राजेंद्र गुढ़ा ने करीब 30 मिनट तक बांध में तैराकी की।

Related Articles