श्रीमाधोपुर में जर्जर मकान का हिस्सा गिरा:एक साल पहले नगरपालिका ने दिया था नोटिस, दुकानदारों को हादसे का खतरा
श्रीमाधोपुर में जर्जर मकान का हिस्सा गिरा:एक साल पहले नगरपालिका ने दिया था नोटिस, दुकानदारों को हादसे का खतरा

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के सीकर बाजार वार्ड 21 में स्थित खैरवालों की गली में एक जर्जर मकान का हिस्सा शुक्रवार को गिर गया। मौजूदा बारिश के कारण पूरा मकान गिरने का खतरा बढ़ गया है। नगरपालिका ने पिछले साल शहर का सर्वे कर इस मकान को खतरनाक श्रेणी में चिह्नित किया था। मकान मालिकों प्रमोद कुमार अग्रवाल, अमर चंद्र अग्रवाल और इन्द्र कुमार अग्रवाल को 25 जून 2024 को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 243 के तहत नोटिस जारी किया गया था। लेकिन न तो मकान मालिकों ने कोई कार्रवाई की और न ही नगरपालिका ने आगे कोई कदम उठाया।
मकान के नीचे तीन दुकानें हैं, जिनके किरायेदार छत की पट्टियां और मलबा गिरने की आशंका से भयभीत हैं। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग और वाहन गुजरते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। नगरपालिका के ईओ अशोक कुमार जाखड़ ने कहा है कि वे जेईएन को मौके पर भेजकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।